
एडीएसओ ने की पीडीएस दुकानदारो के साथ बैठक
शनिवार, 20 जून 2020
चकिया: शहर स्थित प्रखंड संसाधन केंद्र के सभागार में शनिवार को राशन वितरण को लेकर एडीएसओ अरूण कुमार सिंह की अध्यक्षता में एक बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में प्रखंड क्षेत्र के सभी पीडीएस दुकानदार शामिल थे। इस दौरान एडीएसओ ने राशन वितरण में पारदर्शिता के लिए राशन वितरण पॉश मशीन से ही करने तथा वैसे कार्डधारक जिनका अंगूठा का निशान पाश मशीन नही ले रहा है उसकी सूची उपलब्ध करने व राशन कार्ड से वंचित जरूरतमन्द लोग तथा प्रवासी मजदूरो का आधार कार्ड के माध्यम से चिह्नित कर सरकार की महत्वाकांक्षी योजना आत्म भारत निर्भर योजना के तहत राशन उपलब्ध कराने सहित अन्य महत्वपूर्ण जानकारी शामिल पीडीएस दुकानदारों को दी।
मौके पर पीडीएस दुकानदार उमेश सिंह, संजय कुमार गुप्ता, चंद्र भूषण पांडेय, लालबाबू प्रसाद, प्रभु राम, संतोष कुमार, दीनानाथ प्रसाद, सुरेन्द्र भगत, अनिल कुमार, अजय कुमार, चंचल कुमार, राज कुमार गुप्ता, राज कुमार पांडेय, कमल किशोर पांडेय, वकील राय सहित अन्य मौजूद थे।