
बाँध पक्कीकरण हेतु विधायक ने प्रभारी मंत्री को सौंपा पत्र
शुक्रवार, 19 जून 2020
चकिया: सत्तर घाट पुल के उद्घाटन समारोह में मोतिहारी पहुंचे पार्टी के जिला प्रभारी मंत्री सह पीएचईडी मंत्री विनोदनारायण झा के साथ बैठक में शामिल क्षेत्रीय विधायक श्याम बाबू यादव ने एक पत्र सौंपा, जिसमें पीपरा विधानसभा क्षेत्र में पड़ने वाले सिकरहना बूढ़ी गंडक नदी के दोनों तरफ के जर्जर तटबन्धों को मरम्मती एवं पक्कीकरण कराने के लिए विशेष आग्रह किया है।
इस बाबत विधायक ने बताया कि तटबंध मामले को लेकर पूर्व में भी विधानसभा के पटल पर आवाज उठाया गया है। तटबंध की मरम्मत तथा पक्कीकरण होने से नदी के आस पास के दर्जनों गांवों के लोगों को बाढ़ की विभीषिका से छुटकारा मिलने के साथ साथ आवागमन में काफी सुविधा होगी ।