
निःशुल्क योग शिविर का हुआ समापन, सैकड़ों लोगों ने लिया भाग
शनिवार, 20 जून 2020
चकिया: प्रखंड के परसौनी खेम गांव में सुकदेव दूबे योग ध्यान केन्द्र के तत्वावधान में चल रहे नव दिवसीय नि: शुल्क योग शिविर का किया गया समापन। इस दौरान शिविर के समापन पर कई बच्चों, युवाओं वह वृद्ध जनों ने भाग लिया।
मुख्यवक्ता आर्षविद्या शिक्षण प्रशिक्षण सेवा संस्थान वेद विद्यालय मोतिहारी के प्राचार्य श्री सुशील कुमार पाण्डेय ने फेसबुक लाइव के माध्यम से बच्चों का उत्साह वर्धन किया। योग शिक्षक आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने शिविर में शांति पाठ, भस्त्रिका, कपालभांति, नाड़ी शोधन, अनुलोम विलोम, वाह्यक, भ्रामरी, ओमकार जाप प्राणायम कराया।
आशुतोष कुमार द्विवेदी ने ताड़ासन, सूर्य नमस्कार, मर्कटासन, मयुरासन, डोलासन सहित कई योग क्रियाएं सिखाईं व उनके लाभ भी बताए। वहीं हरिओम कुमार पाण्डेय ने शवासन , चक्रासन इत्यादि को बताया।
अध्यक्षता श्री उमेश दूबे ने किया। सोनु कुमार पाठक, बबन दूबे, रवि पाण्डेय, अमित तिवारी, सानुज पाण्डेय, अशोक भगत, मनोरंजन बाबा, प्रणव काश्यप, आदित्य काश्यप, अमित पाठक, धर्मेंद्र पाण्डेय, प्रकाश रंजन मिश्र, रजनीश कुमार, प्रवीण प्रसाद, रश्मि अवस्थी सांची, पप्पू ठाकुर सहित सैकड़ों लोगों ने ऑनलाइन समापन समारोह में भाग लिया।