
10 वर्षीय बच्चे को ट्रक ने रौंदा, दर्दनाक मौत, लोगों ने किया सड़क जाम
शुक्रवार, 12 जून 2020
चिरैया: प्रखंड के मीरपुर में ढाका-मोतिहारी मुख्य पथ पर एक तेज़ रफ़्तार ट्रक ने एक बालिका को रौंद दिया, जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई। मृतक मीरपुर के ही राकेश साह की 10 वर्षीय पुत्री है।
बताया जा रहा है कि सुबह लगभग साढ़े ग्यारह बजे के आसपास मोतिहारी की तरफ से तेज़ रफ़्तार ट्रक ढाका की तरफ़ जा रहा था, तभी अचानक यह बच्ची ट्रक की चपेट में आ गई।
घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों के द्वारा ढाका-मोतिहारी मुख्यपथ को जाम कर दिया गया है। ड्राइवर और खलासी को भी ग्रामीणों द्वारा बंधक बना लिया गया है। मौके पर चिरैया थाना पहुँचकर लोगों को समझाने-बुझाने का काम कर रही है।
चिरैया से सनोज कुमार की रिपोर्ट।