
जावेद 11 ने माजिद 11 को हराकर खिताब पर किया कब्ज़ा, मुख्य अतिथि रहे मधुरेन्द्र कुमार सिंह
रविवार, 14 जून 2020
शिकारगंज: प्रखण्ड के कठमलिया गांव में आयोजित टेनिस बॉल क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल खेला गया,जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में युवा रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव मधुरेन्द्र कुमार सिंह शामिल हुए।
नेयाज मेमोरियल नॉक आउट क्रिकेट टूर्नामेंट का फाइनल मुकाबला जावेद 11 कठमलिया एवं माजिद 11 कठमलिया के बीच खेला गया। टॉस जीतकर जावेद 11 की टीम ने निर्धारित 14 ओवरों के मैच में राजा के 78 रनों की बदौलत 150 रनों के स्कोर खड़ा कर दिया। माजिद 11 की तरफ से कादिर ने 3 विकेट लिए।
151 रनों के विजयी लक्ष्य का पीछा करने उतरी माजिद 11 की टीम सिर्फ 118 रन ही बना सकी। इस प्रकार जावेद 11 की टीम 32 रनों से विजेता बनते हुए विजेता ट्रॉफी अपने नाम की। मजीद 11 की तरफ से कादिर ने सबसे ज्यादा 22 गेंदों ओर 70 रनों की पारी खेली,पर वे अपनी टीम को जीता न सके।
विजेता टीम को ट्रॉफी देते हुए मधुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मधु सिंह ने कहा कि खेल से शरीर के विकास के साथ ही मन का विकास भी होता है। अर्थात शरीर के साथ ही मन भी स्वस्थ रहता है और जो शरीर के साथ मन से भी स्वस्थ हो वही समाज और देश की प्रगति में सहयोग कर सकता है।
उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी महामारी में सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण रूप से ख्याल रखें। हाथ को बार बार साबुन से धोएं। अनावश्यक रूप से इधर उधर न घूमें, जब जरूरी हो तभी घर से बाहर निकलें।