
युवा रालोसपा के मधुरेन्द्र कुमार सिंह ने बांटे मास्क, कोरोना से बचने की दी सलाह
रविवार, 14 जून 2020
चिरैया: प्रखण्ड के लालबेगिया नयका टोला में युवा रालोसपा के प्रदेश प्रधान महासचिव मधुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मधु सिंह ने ग्रामीणों के बीच मास्क का वितरण किया। इस कार्य में ग्रामीणों ने भी उनका पूरा सहयोग किया।
गौरतलब है कि मधुरेन्द्र कुमार सिंह उर्फ मधु सिंह के द्वारा पिछले कुछ दिनों से अपने मोतिहारी स्थित डेरा से भी जरूरतमंदों के बीच मास्क का वितरण किया जा रहा है। उसी कड़ी को आगे बढ़ाते हुए वे अपने गृह प्रखण्ड चिरैया के लालबेगिया नयका टोला में भी मास्क का वितरण करने पहुंचे।
उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से बचने के लिए जहां सोशल डिस्टेंसिंग आवश्यक है,वहीं घर से बाहर निकलते वक्त मास्क का पहनना भी जरूरी है। हम सुरक्षित रहेंगे तभी हमारा परिवार भी सुरक्षित रहेगा और साथ ही समाज और देश भी सुरक्षित रहेगा।
उनके साथ इस अवसर पर जिलाध्यक्ष विशाल सिंह,संजय कुशवाहा,प्रदेश महासचिव अखिलेश कुंवर, अविनाश कुमार,संतोष कुमार सिंह,कमलेश कुमार,मुन्ना कुमार इत्यादि उपस्थिति थे।