
सत्तर घाट पुल की स्थापना में पूर्व विधायक महेश्वर सिंह की रही है अहम भूमिका
बुधवार, 17 जून 2020
चकिया: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा वर्चुअल कार्यक्रम के माध्यम से सत्तर घाट पुल का उद्घाटन किया गया। 266 करोड़ की लागत से 1440 मीटर लम्बा सत्तर घाट पुल पूर्वी चम्पारण एवं गोपालगंज के बिच गंडक नदी पर बना है।
बता दें कि सर्वप्रथम बिहार विधानसभा में दिनांक 30 जुलाई 2009 को तत्कालीन लोजपा के सदन में विधायक दल के नेता महेश्वर सिंह के द्वारा केसरिया के सामरिक महत्व को देखते हुए एवं बुद्धिजीवियों के मांग पर सत्तर घाट पुल निर्माण कराने की मांग तत्कालीन सरकार के समक्ष रखा गया था। महेश्वर सिंह ने गैर सरकारी संकल्प क्रम संख्या 24 के माध्यम से विधानसभा में इस पुल की मांग रखी तथा इस पर तत्कालीन मंत्री प्रेम कुमार से 30 मिनट तक बहस भी हुई थी। अंत में आसन पर बैठे उपाध्यक्ष ने इस पुल का सर्वे करने तथा प्राक्कलन तैयार करने को कहा।
कालांतर में विधायक सचिंद्र प्रसाद सिंह के समय इस पुल का माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के द्वारा शिलान्यास हुआ था। जो आज बनकर तैयार है।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट