
प्रखंड प्रमुख के साथ पंचायत समिति सदस्यों की बैठक
शनिवार, 27 जून 2020
फेनहारा: प्रखंड मुख्यालय के आई बी भवन में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड प्रमुख कमलेश कुमार सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को की गई।बैठक शुरू होते ही सदस्यों ने शौचालय, प्रधानमंत्री आवास योजना, बाल विकास परियोजना, पीडीएस, शिक्षा का मामला उठाया। उप हाजी मो अकिलूर रहमान ने आंगन बड़ी के सेविका सहायिका के चयन आम सभा ने करने के बाद चयन पत्र कार्यालय में देने, यह नियम के विरुद्ध है का मामला उठाया।
बैठक में स्थानीय विधायक सह सहकारिता मंत्री राणा रणधीर सिंह ने सदन में न आने वाले अधिकारियों से स्पष्टीकरण की मांग करते हुए करवाई करने का निर्देश बीडीओ को दिया। वहीं मंत्री सिंह ने कहा कि नौ अगस्त को पृथ्वी दिवस पर इस बार ज्यादा से ज़्यादा पेड़ पौधे लगाने चाहिए।
मौके पर , बीडीओ उमेश कुमार सिंह, बीएओ मुनेश्वर सिंह, थानाध्यक्ष मुकेश कुमार, बीईओ केदारनाथ मण्डल, मुखिया जितन्द्र राय, वशिष्ठ राय, लालबाबू साह, बलिंद्र राम, प्रमिला देवी, पंसस अशोक साह, रहमत आरा, विभा कुमारी, रानी देवी, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार दास, बीपीएम जीविका कृष्णा प्रसाद, एलएस स्वेता कुमारी, सीआई लालबाबू पासवान, सहित अन्य लोग मौजूद थे ।
न्यूज़ डेस्क