
मेहसी सेंट्रल स्कूल ने पेश की मिसाल, 3 महीने की स्कूल फीस की माफ़, अभिभावकों को बड़ी राहत
शुक्रवार, 12 जून 2020
मेहसी: मेहसी सेंट्रल स्कूल क़े निदेशक पवन सिंह ने एक विज्ञप्ति जारी करते हुए तीन महीने का स्कूल फीस माफ करने की घोषणा की हैं।
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयानक महामारी में सरकार के द्वारा लागू किये गए लॉकडान में बच्चों का पठन-पाठन बिल्कुल बंद सा हो गया था, लेकिन मैने पढ़ाई के क्रम को नही तोड़ा और बच्चो क़े लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जो अभी तक सफल रूप से सुचारू हैं । लेकिन मैं पिछले तीन महीनो का फीस माफ करता हूँ , जो ऑनलाइन पढ़ाई हैं उसका कोई फीस मेरे स्कूल के द्वारा नही ली जाएगी । इसके लिए अभिवावकगण निश्चिंत रहे। मै इस संकट की घरी मे आपके साथ खड़ा हूँ। यदि सरकार क़े द्वरा आगे जो भी स्कूल खोलने को ले कर निर्णय लिया जाएगा उसका हम बखूबी से पालन करेंगे।
साथ ही साथ उन्होने ये आग्रह भी किया की जो भी स्कूल संचालक हैं वो अपनी सुविधा के अनुसार बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई की फीस माफ करे ताकि जो भी कमजोर वर्ग क़े अभिभावक हैं उन्हें इस संकट क़े घड़ी मे कुछ सहायता मिल सके।
मेहसी से मनीष कुमार दुबे की रिपोर्ट
इस दौरान उन्होंने कहा कि कोरोना जैसी भयानक महामारी में सरकार के द्वारा लागू किये गए लॉकडान में बच्चों का पठन-पाठन बिल्कुल बंद सा हो गया था, लेकिन मैने पढ़ाई के क्रम को नही तोड़ा और बच्चो क़े लिए ऑनलाइन पढ़ाई की सुविधा प्रदान की जो अभी तक सफल रूप से सुचारू हैं । लेकिन मैं पिछले तीन महीनो का फीस माफ करता हूँ , जो ऑनलाइन पढ़ाई हैं उसका कोई फीस मेरे स्कूल के द्वारा नही ली जाएगी । इसके लिए अभिवावकगण निश्चिंत रहे। मै इस संकट की घरी मे आपके साथ खड़ा हूँ। यदि सरकार क़े द्वरा आगे जो भी स्कूल खोलने को ले कर निर्णय लिया जाएगा उसका हम बखूबी से पालन करेंगे।
साथ ही साथ उन्होने ये आग्रह भी किया की जो भी स्कूल संचालक हैं वो अपनी सुविधा के अनुसार बच्चो की ऑनलाइन पढ़ाई की फीस माफ करे ताकि जो भी कमजोर वर्ग क़े अभिभावक हैं उन्हें इस संकट क़े घड़ी मे कुछ सहायता मिल सके।
मेहसी से मनीष कुमार दुबे की रिपोर्ट