
एडीएम ने चकिया बैठक में अधिकारियों को लगाई फटकार
शुक्रवार, 26 जून 2020
चकिया: अनुमंडल कार्यालय स्थित एसडीओ कक्ष में शुक्रवार को एडीएम शशि शेखर ने अनुमंडल पदाधिकारी, अंचलाधिकारी सहित सभी अनुमंडल स्तरीय अधिकारियों तथा राजस्व कर्मचारियों के साथ एक समीक्षात्मक बैठक की। बैठक के दौरान एडीएम ने राजस्व की वसूली व अभियान बसेरा सहित अन्य सरकारी योजनाओं पर विस्तार से चर्चा की।
मौके पर उन्होंने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने वाले अधिकारी और राजस्व कर्मचारियों को चिन्हित कर कार्य में सुधार लाने की बाबत चेतावनी भी दी। उन्होंने ऐसा नही करने पर दंड के लिए तैयार रहने की बात भी कही। बैठक के दौरान एडीएम ने बताया कि दाखिल खारिज मामले में कल्याणपुर तथा मेहसी की स्थिति संतोषजनक है परंतु चकिया व केसरिया की स्थिति आशानुरूप नहीं है। उन्होंने संबंधित कर्मियों को कार्य में सुधार लाने की हिदायत दी।
मौके पर अनुमंडल पदाधिकारी बृजेश कुमार, डीसीएलआर आदित्यनाथ झा, अवर निर्वाचन पदाधिकारी पवन पासवान, नगर पंचायत कार्यपालक पदाधिकारी राधेश्याम मिश्रा, सीओ राजकिशोर साह, अवनीश कुमार, रविशंकर प्रसाद तथा रंजन कुमार सहित अन्य राजस्व कर्मचारी मौजूद थे।