
ढाका में मुस्लिम युवा एकता ने निकाला कैंडल मार्च, वीर शहीदों को दी श्रद्धांजलि
रविवार, 21 जून 2020
ढाका: प्रखंड मुख्यालय में आज शाम सात बजे मुस्लिम युवा एकता ढाका द्वारा चीन बॉर्डर के गलवान घाटी में शहीद हुए अमर वीर जवानों को कैंडल मार्च निकालकर श्रद्धांजलि अर्पित की गई।
शाम को सारे कार्यकर्ताओं ने ढाका आईबी से कैंडल मार्च जुकुस निकाला जो ढाका गांधी चौक होते हुए आज़ाद चौक तक गया। पुनः वहां से जुलूस वापस गांधी चौक पर पहुंच कर शोक सभा में तब्दील हो गया, जहां शहीदों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन रखा गया।
जबसे लद्दाख के गलवान घाटी में भारत और चीन के सैनिकों की झड़प में बीस भारतीय जवानों के शहीद होने की खबर आई है, तब से पूरा देश आक्रोशित है। जगह जगह चीन का विरोध जुलूस निकल रहा है। कहीं चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन हो रहा है तो कहीं कैंडल मार्च करके लोग अपना विरोध दर्ज करा रहे हैं।
मार्च में अमजद अली, आरिफ खान, हैदर खान, मुशीर अहमद खान, मो0 सैफ, आरिफ मुन्ना खान, कमरे आलम, अरमान आलम, आदिल, आजम अनवर, सादिक अनवर, शाहनवाज अनवर, शमीम आलम, हैदर आलम, अनवर आबिद, नूर आलम आज़ाद, साद अहमद कासमी, इरफान आलम, अहद खान, आजम खान इत्यादि उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क