
प्राइवेट स्कूल एसोशिएशन ने सरकारी उदासीनता के खिलाफ़ दिया धरना
शनिवार, 27 जून 2020
चकिया: प्रखंड मुख्यालय स्थित लिटिलहर्ट स्कूल परिसर में शनिवार प्राईवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर ने सांकेतिक धरना दिया। उपस्थित संचालकों ने कहा कि सरकार की उदासीनता के विरोध में प्रदर्शन कर रहे है। इस वैश्विक महामारी में जहां सभी सेक्टर पुनर्जीवित हो गए वहीं स्कूल संचालक अभी भी बदहाली का दंश झेल रहे हैं।अब ऐसे में मकान का किराया,गाड़ी का इएमआइ, शिक्षकों व स्कूल स्टाफ का वेतन नहीं दे पा रहे है। दिनों दिन स्थिति बद से बदतर होती जा रही है।
वहीं कई प्राइवेट शिक्षकगण अपना और परिवार का पेट भरने के लिए दैनिक मजदूरी और खेतों में काम करने को विवश हो गए हैं। इन्ही समस्याओं को लेकर सरकार का ध्यान अपनी ओर आकृष्ट करने को लेकर सांकेतिक प्रदर्शन कर रहे हैं। सरकार ससमय उचित अनुदान देकर हमें अनुग्रहित करे ताकि जीवन यापन हो सके। हम शिक्षक कलम के जादूगर होते हुए भी आज सड़कों पर भटक रहे हैं।
मौके पर मुकेश शर्मा अध्यक्ष प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन ऑफ टीचर्स वेलफेयर चकिया, विजय श्रीवास्तव सचिव, अवधेश कुमार कोषाध्यक्ष, अजय कुमार संयोजक, स्टेनली पिल्लई मीडिया प्रभारी, हरीकिशोर पाठक, राजीव रंजन तथा चकिया क्षेत्र के सभी स्कूल निर्देशक उपस्थित थे।