
मनसाहा सोती में डुबने से किशोर की हुई मौत
सोमवार, 20 जुलाई 2020
चाकिया: थाना क्षेत्र के पंचायत के शीतलपुर वार्ड नम्बर 11 गांव सिरसा पट्टी में सोमवार को मनसाहा सोती में एक पंद्रह वर्षीय किशोर की डुबने से मौत हो गयी। सूचना पर पहुँचे एनडीआरएफ की टीम ने शव को पानी से निकाला। पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए मोतिहारी भेज दिया है।मृत किशोर की पहचान उक्त गांव निवासी नंदू मल्ली का 15 वर्षीय पुत्र जितेंद्र मल्ली के रूप में हुई है।
घटना के बाबत मिली जानकारी के अनुसार किशोर किसी काम से मनसाहा मनियर की तरफ गया था की डूबने से मौत हो गई। शव मिलने से परिजन सहित गांव में चीख-पुकार मच गया परिजनों का रो रो कर बुरा हाल था।
इस बाबत कल्याणपुर सीओ ने बताया कि सरकार द्वारा जारी नियमाकुल पाये जाने तथा पोस्टमार्टम के रिपोर्ट के आधार पर मुआवजा राशि दी जाती है।