
हरसिद्धि में बिहार नवयुवक सेना ने किया पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव का पुतला दहन
गुरुवार, 2 जुलाई 2020
हरसिद्धि: लागातार तीसरे दिन गायघाट हरसिद्धि बाबा रोड के लिए बिहार नवयुवक सेना के द्वारा गायघाट चौक पर पथ निर्माण विभाग बिहार सरकार के मंत्री नन्द किशोर यादव का पुतला दहन किया गया, जिसका नेतृत्व जिला संयोजक टिंकु श्रीवास्तव ने किया ।
पुतला दहन के बाद संस्थापक अध्यक्ष अनिकेत रंजन ने कहा कि पिछले 3 दिनों से चल रहा आंदोलन आगे भी चरणबद्ध तरीके से चलता रहेगा और तब तक चलता रहेगा जब तक मंत्री जी रोड का सर्वे नहीं कर लेते और इस का निर्माण कार्य शुरु नहीं हो जाता है।
मौके पर अमित दुबे, मुन्ना साह, साहेब गुप्ता, रामपुकार सिंह आदि के साथ सैकड़ो लोग उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क