
बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का भाजपा नेताओं ने किया दौरा
सोमवार, 27 जुलाई 2020
Piprakothi (पीपराकोठी): प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में आये बाढ़ के पानी से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। जिसको लेकर सोमवार को भाजपा नेताओं ने प्रभावित गांवों का दौरा किया और पीड़ित परिवार को सरकारी सहायता दिलाने का आश्वासन दिया।
इसके तहत प्रखंड क्षेत्र के गोविंदापुर टिकैता, सलेमपुर, पंडितपुर पंचायत में बाढ़ प्रभावित जगहों का दौरा प्रखंड अध्यक्ष रामेश्वर महतो, महामंत्री राजकिशोर सिंह ने किया। बाढ़ प्रभावित लोगो के बीच पहुचकर उनका हाल जाना और सरकार से सहायता दिलाने का आश्वासन दिया। कहा कि कारण किसानों की फसल पूरी तरह बर्बाद हो चूकी है साथ ही सैकड़ो लोगों के घर भी छतिग्रस्त हो चुके हैं। इन सभी पपरिस्थितियों से प्रशासन एवं वरीय पदाधिकारियों को अवगत कराया गया है ताकि बाढ़ प्रभावित लोगो के बीच तत्काल मदद पहुचाई जा सके।
मौके पर उमेश गिरी, डॉ संदीप कुमार, जलालुदीन राय, राजू सिंह, बब्लू तिवारी, प्रमोद यादव, टुन्ना तिवारी, अरुणोदय पांडेय सहित कई लोग मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट