
बाढ़ के पानी ने सड़क तोड़ा, ढाका-बैरगनिया मुख्यपथ पर आवागमन बाधित
सोमवार, 13 जुलाई 2020
ढाका: प्रखड क्षेत्र के सिरनी में सड़क तोड़कर बाढ़ का पानी बह रहा है, जिससे ढाका-बैरगनिया मुख्यपथ बाधित हो गया है।
पिछले वर्ष आई भीषण बाढ़ में यह सड़क क्षत-विक्षत हो गई थी, जिसके बाद इसकी मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हुई। सड़क पर कच्ची ईंटें गिराकर गड्ढों को भर दिया गया। जिस कारण पानी को रोकने की क्षमता उसकी रही नहीं और फिर उसी जगह से सड़क टूट गई है तथा आवागमन बाधित हो गया है।
पिछले कुछ दिनों से नेपाल में हो रही लगातार वर्षा से नदियां उफान पर है। बाढ़ के खतरे को लेकर पहले से ही नेपाल से सटे जिले हाई अलर्ट पर हैं। बिहार के तराई इलाकों में भी लगातार हो रही बारिश ने भी कोई कसर नहीं छोड़ी है। सरेहों में बारिश का पानी पहले से ही भरा हुआ है, इसलिए नदी का पानी जैसे ही आ रहा है, उसे दोगुना बल मिल रहा है और धीरे धीरे ढाका इलाके के कई गाँवों में पानी प्रवेश कर गया है।
न्यूज़ डेस्क