
लालबेगिया में दो भाइयों की डूबने से मौत, घटना स्थल पर पहुँचे पूर्व विधायक
मंगलवार, 21 जुलाई 2020
चिरैया: प्रखंड क्षेत्र के खड़तरी पश्चिम पंचायत के लालबेगीया गांव निवासी उपेन्द्र सहनी के दो पुत्र विशाल कुमार और बृजेश कुमार की बाढ़ के पानी मे डूब जाने से मृत्यु हो गई ।
घटना दोपहर की बताई जा रही है, जब दोनों भाई बाढ़ के पानी में नहाने गए थे। एक भाई ज्यादा गहरे पानी में चला गया, जिसको बचाने के चक्कर में दूसरा भाई भी साथ ही डूब गया।
घटना की सूचना मिलते ही पूर्व विधायक लक्ष्मी नारायण यादव घटना स्थल पर पहुंचे और उन्होंने वहां से चिरैया अंचलाधिकारी, कर्मचारी, पुलिस प्रशासन को बुलाकर शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। साथ ही श्री यादव ने सरकार से मांग की कि जल्द से जल्द मृतक परिवार को उचित और सही सहायता दी जाए।
स्थानीय निवासी एवं राजद के प्रखंड अध्यक्ष कैलाश ठाकुर ने बताया की दोनों बच्चे बहुत ही सुशील और होनहार थे। परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।
परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। गांव में भी इस घटना से मातम का माहौल है।
न्यूज़ डेस्क