
विधायक द्वारा निकाली गई साईकल रैली में सैकड़ों कार्यकर्ता हुए शामिल
सोमवार, 6 जुलाई 2020
छौड़ादानो: नरकटिया विधायक डॉ0 शमीम अहमद के नेतृत्व में डीजल एवं पेट्रोल के मूल्य में हो रही अनवरत वृद्धि के खिलाफ़ साईकल रैली निकाली गई।
साईकल रैली विधायक के पैतृक आवास खैरवा बाजार से होकर जीतपुर, गोनाही, हिरमनी, पुरुषोत्तमपुर, सेमरिया, पकड़िया आदि गांव होते हुए नारायण चौक बेला के रास्ते वापस खैरवा बाजार तक पहुंचा।
इस दौरान टूट चली विकास की डोर, अबकी बार राजद की ओर, जब जब भाजपा की सरकार आई, कमरतोड़ महंगाई लाई, नीतीश कुमार के पंद्रह साल, भ्रम और झूठ का काला काल सहित डीजल व पेट्रोल के बढ़े मूल्य को वापस लो आदि का गगनभेदी नारा लगा रहे थे।
वहीं विधायक शमीम अहमद ने कहा कि साईकल रैली के माध्यम से सरकार को मूल्य वृद्धि वापस लेने की मांग की गई है। सरकार अगर मूल्य वृद्धि वापस नहीं लेती है तो पार्टी के बैनर तले चरणबद्ध आंदोलन किया जाएगा।
रैली में प्रखंड प्रमुख रामएकबाल प्रसाद यादव, जिला परिषद पति रामप्रवेश यादव, जालंधर प्रसाद यादव, प्रखंड अध्यक्ष ध्रुव प्रसाद यादव सहित सैकड़ों कार्यकर्ता शामिल थे।
न्यूज़ डेस्क