
दहेज के लिए नवविवाहिता को ब्लेड से चीर गुप्तांग में डाला ब्लेड और माचिस की तीली
शनिवार, 11 जुलाई 2020
चकिया: थाना क्षेत्र के एक गांव में दहेजलोभी पति व ससुरालियों ने हैवानियत की सारे हदे तोड़ते हुए एक सनसनीखेज घटना को अंजाम दिया है। जहां एक नवविवाहिता को दहेज के लिए पहले तो जमकर मारा पीटा और इससे भी उनलोगों का जी नही भरा तो उसके गुप्तांग में धारदार ब्लेड व माचिस की कई तीलियों को डाल उसे लहूलुहान कर दिया व अधमरे हालात में छोड़ फरार हो गए।
हालांकि चकिया पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए पति व उसके ससुर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया। स्थिति की गम्भीरता को देखते हुए चकिया रेफरल अस्पताल की महिला चिकित्सक ने पीड़ित महिला को मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया है जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है ।
घटना के संबंध में मिली जानकारी के मुताबिक चकिया के पूरण छपरा गांव की लड़की की शादी मुजफ्फरपुर के बरुराज थाने के हथिलवा गांव के मो0 जब्बारक के साथ बड़े ही धूमधाम के साथ मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादी की थी। लेकिन शादी के चंद दिनों के बाद ही लड़के व उसके घरवाले बाइक व वाशिंग मशीन सहित अन्य सामानों के लिए प्रताड़ित करते करते उसके साथ हैवानियत की हदें पार करने लगे। जिसकी सूचना लड़की ने अपने मायके वालों को दी।
मायके वालों ने बिना देर किए स्थिति की भयावहता को देखते हुए उसे अपने घर ले आये। फिर उसका पति व ससुर उसके मायके में आ धमके व रात में पति ने फिर उसके साथ जमकर मारपीट व हैवानियत की हदें पार करते हुए उसके गुप्तांग में ब्लेड व माचिस की तिल्ली घुसेड़ दी। जिससे लड़की की हालत नाजुक बन गयी। परिजनों ने तत्काल उसे चकिया रेफरल अस्पताल भेजा जहां चिकित्सकों ने उसके गुप्तांग से कई ब्लेड व माचिस की तीलियों को निकाल उसे तत्काल मुजफ्फरपुर रेफर कर दिया।
इस बावत लड़की व उसके परिजनों ने चकिया पुलिस को लिखित शिकायत की व चकिया पुलिस ने दरिंदे पति व उसके पिता को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। फिलवक्त लड़की मुजफ्फरपुर में इलाजरत है व स्थिति गम्भीर बनी हुई है ।