
पिपराकोठी में महिला को बेपर्दा कर पुत्र समेत की मारपीट एवं लूटपाट
शनिवार, 11 जुलाई 2020
पीपराकोठी: थाना क्षेत्र के हरपुर के समीप टेम्पो से जा रहे मां और बेटे को घेर कर मारपीट करने व दस हजार रुपये, ज्वेलरी व मोबाइल लूटने को लेकर स्थानीय थाने में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
इस संबंध में कुड़िया बंगरी निवासी दिनेश सिंह की पत्नी नीतू देवी ने अपने आवेदन में बताई है कि मैं पीपराकोठी एसबीआई से रुपये निकाल कर टेम्पो से अपने घर जा रही थी। जैसे ही मैं हरपुर शांति निकेतन पब्लिक स्कूल के समीप पहुंची की गांव के ही गुलशन कुमार सिंह, विकास ठाकुर, रमेश ठाकुर, श्रीराम ठाकुर व दो अज्ञात ने घेर लिया। घेरने के बाद टेम्पो चालक फरार हो गया। इस बीच सभी ने मिलकर मेरे पास से दस हजार रुपये, सोने के हनुमानजी, एवं मोबाइल लूट लिया। इस क्रम में उन लोगों ने मुझे बेपर्दा कर पिटाई की और मेरे पुत्र के साथ भी मारपीट किया। पुलिस मामले में एफआईआर दर्ज कर मामले की छानबीन कर रही है।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट