
स्टेट हाईवे संख्या 54 पर बह रहा बरसात का पानी, कभी भी पिपराही रास्ता हो सकता है बंद
मंगलवार, 21 जुलाई 2020
शिवहर से महज कुछ ही दूर लचका का पुल पर बरसात का पानी तकरीबन 3 फिट रहने के कारण आवागमन कभी भी किसी भी समय बाधित हो सकता है।
जिस कारण शिवहर से पिपराढ़ी, पूरनहिया, बैरगनिया तथा रीगा होते हुए सीतामढ़ी जाने वाले यात्रीयों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है।
न्यूज़ डेस्क