
पिकउप पर लदे तस्करी के लिए जा रहे पैतालिश खसी(बकरा) को एसएसबी ने किया जब्त
शुक्रवार, 31 जुलाई 2020
Ghorashan (घोड़ासहन): भारत नेपाल सीमावर्ती क्षेत्र से एसएसबी ने एक पिकउप पर लदे पैतालिश खसी (बकरा) के साथ एक तस्कर को एसएसबी ने सीमावर्ती क्षेत्र से गिरफ्तार किया है।
गिरफ्तार तस्कर बकरीद पर्व को लेकर खसी की तस्करी कर नेपाल ले जाने की फिराक में था,जिसे बीओपी बरवा खुर्द ने देर रात्री सीमावर्ती क्षेत्र के बसतपुर गाँव से जब्त कर लिया, मामले की पुष्टि करते भंगहा एसएसबी के कम्पनी कमांडर सह सब इंस्पेक्टर मिलन्द बहुगुना ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर देर रात्री की गयी छापेमारी में तस्कर सहित एक पिकउप एवम पैतालिश हरियाणा वाला खसी को जब्त किया गया है।
जब्त खसी बकरीद पर्व को लेकर नेपाल में अत्यधिक माँग को लेकर ले जया जा रहा था,जब्त खसी एवम पिकउप को आवश्यक कागजी प्रक्रिया पूरी करने के बाद कस्टम कार्यलय घोड़ासहन को सुपुर्द कर दिया गया है ,छापेमारी टीम में मुख्य रूप से एएसआई प्रताप राम,सोमबीर,चंदन कुमार सहित अन्य जवान उपस्थित थे।
न्यूज़ डेस्क