
जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में मारपीट, दर्जन भर लोग घायल
शुक्रवार, 17 जुलाई 2020
पीपराकोठी: बापूधाम चंद्रहिया गांव में जमीनी विवाद को लेकर दो पक्षों में हुई मारपीट की घटना में दोनों पक्षों के दर्जन भर लोग घायल हो गए हैं। घटना गुरुवार को करीब दस बजे के आसपास की है। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने करीब डेढ़ घंटे तक राजमार्ग 28 को जाम कर दिया। बाद में मुफस्सिल थानाध्यक्ष व मोतिहारी सीओ के पहल पर जाम को समाप्त कर यातायात को चालू कराया जा सका।
इस घटना में एक पक्ष के झोपड़ी में भी आग लगा दी गई। बताया जाता है कि उसी गांव के प्रभु साह और दुलारचंद साह, बच्चा साह, बिलटू साह के बीच विवाद उत्पन्न हुआ। मामला गाली गलौज से आरंभ होकर लाठी फरसा तक चलने लगी। और देखते ही देखते दोनों पक्षों में जमकर मारपीट हुई जिसमें प्रभु साह, सतिया देवी, प्रतिमा देवी, अखिलेश साह व दिनेश साह सहित दोनों पक्षों से दर्जनों लोग घायल हो गए। सभी घायलों को इलाज के लिए सदर अस्पताल मोतिहारी भेजा गया जहां उन लोगों का इलाज चल रहा है। इस दौरान झोपड़ी को आग के हवाले कर दिया गया।
घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने राजमार्ग 28 को जाम कर दिया। जाम के करीब डेढ़ घंटे बाद मुफस्सिल थाना पुलिस व मोतिहारी सीओ के पहल पर जाम को समाप्त कराया गया।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट