
मचा हड़कंप, स्टेट बैंक के तीन कर्मचारी सहित चार कोरोना पॉजिटिव
सोमवार, 20 जुलाई 2020
चकिया: भारतीय स्टेट बैंक बारा चकिया शाखा के तीन कर्मी फिर कोरोना पॉजिटिव निकलने से बैंक मे संक्रमित कर्मियों की संख्या छ हो गई। इसके अलावा कुड़िया पंचायत के वार्ड नौ परसौनीखेम टोला नरकटिया निवासी एक युवक भी पॉजिटिव निकला हैं। शाखा प्रबंधक नवनीत कुमार ने बताया कि पूर्व में एक महिला समेत तीन कर्मी पॉजिटिव निकले थे जिसके कारण करीब हफ्ते भर ब्रांच को बंद कर सेनेटाइज किया गया था। तीनों अभी भी होम आइसोलेशन में हैं। पुनः गत 13 को ब्रांच के सभी कर्मी का सेम्पल जांच के लिये लिया गया था। इसमें से तीन का रिपोर्ट पॉजिटिव आया हैं।इस दौरान हफ्ते भर की बंदी के बाद शनिवार को बैंक खुली थी।हालांकि तीनों की रिपोर्ट पेंडिंग रहने के कारण वें शाखा में नही आये थे।शाखा प्रबंधक ने बताया कि सोमवार से बैंक खुलेगी । वैसे कर्मी जिनका रिपोर्ट नेगेटिव आया है, सिर्फ वे ही काम पर आएंगे। चकिया में लगातार निकल रहे पॉजिटिव केस के कारण लोग दहशत में है।