
जब बारिश है ऐसी मतवाली तो बाढ़ का आलम क्या होगा, कुछ ऐसा ही नज़ारा है यहाँ
शुक्रवार, 24 जुलाई 2020
पीपराकोठी: पिछले कई दिनों से हो रहे लगातार बारिश के वजह से प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। दक्षिणी ढेकहा पंचायत के वार्ड नम्बर नौ, दस, तेरह एवं चौदह के सैकड़ों घरो में बाढ़ का पानी घुस गया है। लोग अब उचे स्थानों की तलाश कर वहां पलायन करने लगे हैं।
उधर मतवाली मन का लखना में उल्टा बहाव आरंभ है, जिससे मधुछपरा, पंडितपुर, बेलवतिया, गोबिंदापुर, सेमरा व सलेमपुर गांव के लोगों के समक्ष बाढ़ का संकट मंडराने लगा है। जबकि हरपुर पंचायत के कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस चुका है। जिसमे हरपुर के योगेंद्र महतो, रामानंद महतो, वकील महतो, दिनेश महतो, योगेंद्र पासवान, कमल देव पासवान, भिखारी पासवान सहित दर्जनभर लोगों के कच्चे मकान बारिश के वजह से गिर गए। उक्त पंचायत के मुखिया रामानंद पासवान ने बताया कि सभी पीड़ितों को सरकारी लाभ दिलाया जाएगा।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट