
पटना के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बंद पड़ी बर्फ फैक्टरी से आमोनियाँ गैस का रिसाव, मची अफरातफरी
रविवार, 2 अगस्त 2020
PaTna (पटना): करोना महामारी से झुझ रहे पटना के लोगों को आज एक और मुसीबत से गुजरना पड़ा । राजधानी के जक्कनपुर थाना क्षेत्र में बिहारी पथ पर एक बर्फ फैक्ट्री से अचानक अमोनिया गैस का रिसाव होने लगा जिससे स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी का माहौल हो गया तत्काल पुलिस मौके पर पहुंच जगह को खाली करा दिया।
लोगों को उनके घरों से बाहर रहने की सलाह दी गई । दरअसल, जक्कनपुर थाना क्षेत्र स्थित बस स्टैंड के सामने बिहारी पथ में काफी दिनों से बंद पड़ी एक बर्फ फैक्ट्री से अचानक अमोनियम गैस का रिसाव होने लगा और स्थानीय लोगों में काफी अफरातफरी का माहौल बन गया।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को सूचना दी। उसके बाद प्रशासन पहुंचा और फिर फायर ब्रिगेड की गाड़ी भी मौके पर पहुंची । तत्काल वहाँ के स्थानीय लोगों को घर से बाहर करा दिया गया हैं।
7अमोनिया गैस के कारण बिगड़ी हुई स्थिति में अभी सुधार आया है। मौके पर अफरा-तफरी कम है लेकिन लोगों का साफ तौर पर कहना है कि भीड़भाड़ वाले इलाके में आखिर फैक्ट्रियां कैसे चल रही है ।
न्यूज डेस्क