
रक्षा मंत्रालय का बड़ा फैसला : 101 रक्षा उपकरणों के इम्पोर्ट पर रोक, अब आत्मनिर्भर भारत की तरफ कदम
रविवार, 9 अगस्त 2020
Bharath (भारत):भारत सरकार ने अब रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनने के लिए कदम आगे बढ़ा दिया है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने आज इस संबंध में बड़ा ऐलान किया है। रक्षा मंत्री ने जो घोषणा की है उसके मुताबिक 101 से ज्यादा रक्षा उपकरणों के इंपोर्ट पर रोक लगा दी गई है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने जो संदेश दिया है उसके मुताबिक रक्षा क्षेत्र में उत्पादन के लिए स्वदेशी को बढ़ावा देने पर जोर दिया जाएगा। इसके लिए रक्षा मंत्रालय 101 से अधिक वस्तुओं पर इंपोर्ट एंबार्गो पेश करेगा। भारत सरकार के इस कदम को चीन के साथ हालिया तनाव को देखते हुए बेहद अहम माना जा रहा है।
रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि जल्द ही ममता ने एक नेगेटिव आर्म्स लिस्ट लेकर आने वाला है। इसके तहत हथियारों के आयात पर प्रतिबंध लगा दिए जाएंगे। माना जा रहा है कि हथियारों के प्रोडक्शन को लेकर स्वदेशी को बढ़ावा देने के मकसद से यह कदम उठाया जा रहा है। रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इसके अलावा भी अन्य कदमों के बारे में जानकारी दी है।
न्यूज डेस्क