
लापता बालक का इस स्थिति में मिला शव, परिजनों का रो रोकर है बुरा हाल
मंगलवार, 11 अगस्त 2020
फेनहारा (Phenhara): थाना क्षेत्र के चौहान छपड़ा गांव के पुलिया के पास बकरी चराने दौरान डूबने से एक बच्चे की मौत हो गई। मृतक की पहचान चौहान छपड़ा निवासी विश्वनाथ महतो का 8 वर्षीय पुत्र मुन्द्रिका कुमार के रूप में हुई है।
घटना के संबंध में बताया जा रहा है कि मृतक बालक कल से ही घर से गायब था। घर वालों ने देर रात्रि तक उसकी पड़ताल की, लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला।जिसके बाद आज सुबह गांव के पास बने एक पुलिया में ही एक बालक का शव प्राप्त हुआ, जिसकी ग्रामीणों ने गांव में सूचना दी। जिसके बाद देखा गया तो मुन्द्रिका का शव है।
सूचना पर पहुची स्थानीय पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्रवाई में जुट गई है। वही पूर्व मुखिया गौरी राम ने मुआवजा की मांग की है।
न्यूज़ डेस्क