
अग्रसर सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा संस्थान के द्वारा जरूरत की चीजो का किया गया वितरण
बुधवार, 12 अगस्त 2020
Ghodashan (घोड़ासहन): स्थानीय पुरनहिया कोठी में अग्रसर सामाजिक एवं शैक्षणिक सेवा संस्थान घोड़ासहन के द्वारा बुधवार को पुरनहिया कोठी में सैकड़ों मजदूर एवं किसानों के बीच जरूरत के सामानों का किट का वितरण किया गया।
किट में मुख्य रूप से कॉपी-कलम कोविड-19 से बचाव हेतु विटामिन की दवा हॉर्लिक्स,मास्क, सेनेटाइजर सहित अन्य जरूरत की चीजों उपलब्ध था।
जानकरी देते सेवा संस्थान के सचिव धीरज जायसवाल ने बताया कि संस्था के माध्यम से नियमित रूप से किसान मजदूरों के बीच सेवा के भाव से जरूरत की चीजों का वितरण जारी है,अब तक सैकड़ो ग्रामीणों के बीच इसका वितरण किया जा चुका है, आगे बताया कि आने वाले दिनों में भी इस इसका वितरण विभिन क्षेत्रो में जारी रहेगा।
मौके पर सेवा संस्थान के अध्यक्ष रविन्द्र जयसवाल कोषाध्यक्ष राजा कुमार दास,कार्यकरणी सदस्य संतोष कुमार,राजेश कुमार,शिव जी,वीरेंद्र जयसवाल,लष्मीनारायन, वीरेंद्र पासवान, दवेंद्र प्रसाद सहित अन्य ग्रामीण उपस्थित थे ।
न्यूज डेस्क