
पुलिस महकमे में सरकार ने लगाया तबादले का शतक, 7 IPS समेत 97 ASP/DSP इधर से उधर
बुधवार, 26 अगस्त 2020
पटना (Patna): विधानसभा चुनाव के मुहाने पर खड़े बिहार में ताबड़तोड़ तबादले हो रहे हैं। मंगलवार, 25 अगस्त की आधी रात में बिहार सरकार ने पुलिस महकमे में तबादले का शतक लगाया। एक सौ चार पुलिस अफसर बदल दिये गये हैं। इनमें सात आइपीएस और 97 एएसपी व डीएसपी स्तर के पुलिस पदाधिकारी हैं!
इसके अलावा दस IAS अफसरों के भी तबादले हुए हैं। इनमें एक नगर आयुक्त और 9 एसडीओ थे। जो एसडीओ थे, उन्हें डीडीसी बना दिया गया है जबकि मुजफ्फरपुर के नगर आयुक्त को उसी पद पर दरभंगा भेज दिया गया है!
पिछले सप्ताह 49 अनुमंडलों में नये सिविल एसडीओ तैनात किये गये थे। बिहार में विधान सभा चुनाव अक्टूबर-नवंबर में होने वाले हैं। ऐसे में प्रशासनिक मोर्चे पर प्यादे सजाये जा रहे हैं!
न्यूज डेस्क
यहां देखिए,तबादले की पूरी लिस्ट





