
पृथ्वी दिवस के मौके पर जीविका कर्मी और जीविका दीदी ने लिया सपथ
रविवार, 9 अगस्त 2020
Patahi (पताही): पृथ्वी दिवस के अवसर पर आज जीविकाकर्मी एवं जीविका दीदिया पताही द्वारा पौधा लगाया गया तथा,पौधा वितरण किया गया।
साथ ही साथ सभी ने यह संकल्प लिया कि प्रत्येक लोग एक पौधा अपने घरों के नजदीक अवश्य लगाए।
इस अवसर पर जीविका के सामुदायिक समन्वयक मंजेश कुमार,पिंटू कुमार,ब्रजेश कुमार, मुकेश रंजन ,ज्ञानी जैल सिंह, ac -विजय कुमार,एवम bpm अगस्तय देव पूषण एवं जीविका की दीदी सरिता देवी, ललिता देवी, चांदनी देवी और नेहा कुमारी ने भाग लिया।
न्यूज डेस्क