
नियमित पार्किंग स्टैंड का विधायक ने फीता काट कर किया उद्घाटन
बुधवार, 12 अगस्त 2020
Ramgadhwa (रामगढ़वा): वर्षों से कचड़ों के अम्बार में पड़े, कचड़ों से घिरे पड़े जगह का दिन भी बहुरंगे हो गए।पहले यहां कचहरी चलता था। कचहरी की जगह नियमित पार्किंग स्टैंड का निर्माण कराया गया है।जिसका उद्घाटन स्थानीय विधायक रामचंद्र सहनी और प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी राकेश कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काट कर की।
प्रखण्ड विकाश पदाधिकारी राकेश कुमार ने कहा कि पहले यहां कचहरी कोर्ट चलता थाऔर कचड़ों का भारी अम्बार लगा रहता था।जिससे आसपास के लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।
इस परेशानी को दूर करने के लिए विधायक रामचंद्र सहनी के पहल पर संवेदक अरविंद पांडेय के द्वारा इसका कार्यकलाप किया गया है। जो अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि मानी जाएगी।इसके लिए विधायक जी धन्यवाद के पात्र हैं।अभी फिलहाल कचहरी किराये के मकान में चल रहा है।
रामगढ़वा से अफजल आलम की रिपोर्ट