
श्रीराम की भक्ति से बड़ा कुछ नहीं
बुधवार, 5 अगस्त 2020
Chakia (चकिया): श्रीराम की भक्ति से बड़े से बड़े संकटों का नाश हो जाता है और हर तरह की बाधा का निवारण होता है। श्रीराम और उनके भक्त हनुमान के स्मरण मात्र से मानव जीवन सफल हो जाता है और इहलोक में सभी सुखों की प्राप्ति के बाद परलोक में मोक्ष की प्राप्ति होती है।
भगवान श्रीराम के आदर्शों पर चलने के लिए और उनकी कृपा को प्राप्त करने के लिए रामभक्त रामायण, श्रीरामचरित मानस आदि का पाठ करते हैं।
उक्त बातेंअयोध्या में श्रीराम मंदिर भूमि पूजन के उपलक्ष्य में श्रीरामचरितमानस के अखंड पाठ के कम्र में चकिया प्रखंड के परसौनी खेम गांव के आचार्य अभिषेक कुमार दूबे ने कहा ।
आज का दिन इतिहास के पन्ने पर ऐतिहासिक हो गया । 500 वर्ष बाद भगवान आ गये अपने घर पर ।वहीं मिरचैया गांव में सर्वेश्वर नाथ मंदिर पर दो दिवसीय रामचरितमानस पाठ का आयोजन हो रहा है अभय कुमार पाण्डेय के आचार्यत्व में अखंड पाठ चल रहा है ।
चकिया से अमितेश कुमार रवि की रिपोर्ट