
मास्क जांच अभियान चलाकर वसूला गया जुर्माना, जुर्माने के एवज में दिया गया मास्क
गुरुवार, 6 अगस्त 2020
पीपराकोठी (Piprakothi): प्रखंड मुख्यालय स्थित मुख्य चौराहा पर अभियान चलाकर मास्क की जांच की गई। इस दौरान राजमार्ग 28 के रास्ते गुजरने वाले वाहन के चालक के साथ सवार लोगों की जांच की गई। इस दौरान बिना मास्क के पकड़े गए लोगों से 50 रुपये प्रति व्यक्ति से जुर्माना वसूला गया और उन्हें एक पीस मास्क उपलब्ध कराया गया।
इस दौरान पुलिस प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधियों ने भी सहयोग किया। मौके पर बीडीओ मुकेश कुमार, सीओ भास्कर कुमार मंडल, प्रभारी थानाध्यक्ष एकबाली राय, प्रमुख पति मुन्ना गुप्ता, पंसस ऋषिकेश कुमार मौजूद थे।
पिपराकोठी से रामप्रकाश शर्मा की रिपोर्ट