
घोड़ासहन में रेल टिकट कालाबाजारी को लेकर आरपीएफ का छापा, लैपटॉप मोबाइल सहित अन्य कागजात हुए बरामद
सोमवार, 31 अगस्त 2020
घोड़ासहन (Ghodasahan): रेल टिकट कालाबाजारी को लेकर आरपीएफ एवं स्थानीय थाना की सहायता से शहर के आदर्श नगर में एक आवासीय मकान में छापेमारी कर एक लैपटॉप मोबाइल सहित अन्य कागजात बरामद किए गए हैं।
बताया जाता है कि उक्त घर में रेलवे टिकट का कारोबार बहुत दिनों से चल रहा था जिसको लेकर आरपीएफ को पूर्व से ही गुप्त सूचना मिली थी। मामले की जानकारी देते घोड़ासहन आरपीएफ के पोस्ट प्रभारी विजय कुमार सिंह ने बताया कि रक्सौल से आई आरपीएफ की स्पेशल टीम एवं स्थानीय थाना के सहयोग से आदर्श नगर में राजू जायसवाल के घर पर छापेमारी की गई, जहां से रेलवे टिकट बनाने का गोरखधंधा होता था। मौके से लैपटॉप, एक मोबाइल सहित कई अन्य कई कागजात भी बरामद किए गए हैं, जिसको लेकर जांच पड़ताल की जा रही है।
वहीं आरोपी व्यक्ति पर प्राथमिकी दर्ज करने की प्रक्रिया जारी है। मौके पर स्थानीय थाना, घोड़ासहन आरपीएफ, रक्सौल आरपीएफ इंस्पेक्टर राजकुमार सहित दर्जनों की संख्या में आरपीएफ एवम महिला पुलिस बल के जवान शामिल थे।
न्यूज़ डेस्क