
मनकरवा मध्य विद्यालय में सोमवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया
सोमवार, 24 अगस्त 2020
फेनहारा (Phenhara): प्रखंड क्षेत्र के मनकरवा मध्य विद्यालय में सोमवार को बिहार सरकार के सहकारिता मंत्री राणा रणधीर ने स्मार्ट क्लास का उद्घाटन किया ।
इस दौरान वहां मौजूद मंत्री श्री रणधीर ने कहा कि ऑनलाइन के माध्यम से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नौवीं क्लास का उद्घाटन किया। सरकार का सपना था कि गांव की बच्चियों को उच्च शिक्षा लेने के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़े।
इसको देखते हुए पंचायत के एक पुराने मध्य विद्यालय को उच्च विद्यालय में प्रोन्नति कर पढ़ाई शुरू किया जाए और उन्हें स्मार्ट क्लास के मध्यम से बेहतर शिक्षा दी जाएगी, गांव की बेटियां उच्च शिक्षा नहीं ले पा रही थी कि अपने घर से उनका स्कूल काफी दूर होता था,आज के दिन में घर पर रह कर उच्च शिक्षा ले रही है।
इसी परेशानी को देखते हुए सरकार ने पोशाक और साइकिल योजना की शुरुआत की कि इसके माध्यम से प्रतिभावान छात्राएं स्कूल जाए और शिक्षा ले सके लेकिन स्कूल दूर होने के कारण छात्राओं को काफी परेशानी होती थी।
न्यूज डेस्क