
बाइक दुर्घटना में मृतक के परिजन को मिला मुआवजा राहत चेक
रविवार, 16 अगस्त 2020
पचपकड़ी (Pachpakari): कल ढाका पचपकड़ी मुख्यपथ पर हुई मोटरसाइकिल दुर्घटना में हुई मौत के बाद मृतक के चाचा ने थाने में आवेदन दिया है। जिसमें मृतक के चाचा ने कहा है कि मेरा भतीजा धर्मेंद्र सहनी एवं मेरा लड़का राजू सहनी ढाका क्षेत्र से लहना कर वापस घर लौट रहा था, जिसे पीछे करते हुए ग्लैमर मोटरसाइकिल जिसकी गाड़ी संख्या : BR 05 AF 7497 ने सोरपनिया ग्राम नहर के समीप पीछे से जोरदार टक्कर मार दिया। जिससे घटना स्थल पर मेरा लड़का और भतीजा गिर कर जख्मी हो गया एवं मदद की गुहार लगाने लगा। लेकिन मेरे लड़के एवं भतीजे को मदद करने के बजाय लूटपाट एवं बुरी तरह से मारपीट करने लगा। उसके बाद राजू सहनी और धर्मेंद्र सहनी पर बुरी तरह हमला किया जिससे धर्मेंद्र की मृत्यु घटना स्थल पर ही हो गया और लड़का बुरी तरह से जख्मी हो गया। इसकी जानकारी मृतक में परिजनों को मिली तो शव को खोजबीन करने परिजन एवं ग्रामीण सोरपनिया गए।
इधर रविवार को खोभाड़ी सहनी और उनके परिजनों ने शव को अंतिम संस्कार ले जाने से मना करते हुए कहा कि जब तक सरकार इसका मुआवजा नही देगी तब अंतिम संस्कार के लिए नही ले जाया जाएगा।
आज पचपकड़ी हीरापट्टी पहुँच कर मृतक धर्मेंद्र सहनी की पत्नी को अंचलाधिकारी ढाका द्वारा 4 लाख रुपया का चेक अपने तथा स्थानीय पंचायत प्रतिनिधिगण की उपस्थिति में दिलवाया। मौके पर पवन जायसवाल (ढाका पूर्व विधायक), राजेश तिवारी (भाजपा ज़िलाध्यक्ष), दिलीप शर्राफ (ज़िला महामंत्री) , नागमणि सिंह (घोडासहन भाजपा अध्यक्ष), संतोष कुमार (पचपकड़ी मुखिया प्रतिनिधि) , रामेश्वर महाजन ( पंचायत समिति सदस्य), संजय सिंह (जदयू), बालेश्वर झा इत्यादि ने अपने स्तर से दाह संस्कार हेतू 25 हज़ार रूपया दिया।
न्यूज़ डेस्क