
बखरी हाई स्कूल में बांटे मास्क, संक्रमण राेकथाम की दी जानकारी
शनिवार, 22 अगस्त 2020
पताही (Patahi): प्रखंड के बखरी स्थित हाई स्कूल में काेराेना वायरस का संक्रमण न फैले इसलिए मास्क का वितरण किया गया।
जिला परिषद क्षेत्र संख्या 52 , पताही के प्रत्याशी रूपेश कुमार ने बताया कि विद्यार्थियाें काे मास्क वितरण के साथ उन्हें संक्रमण न फैले इसके उपाय भी बताए गए।
मौके पर मौजूद मुकेश कुमार सिंह, विकास कुमार, पवन कुमार, मधु सिंह सहित दर्जनों युवा साथी मौजूद थे।
पताही से संतोष राउत की रिपोर्ट