
थाना से महज 50 गज की दूरी से बाइक की चोरी
मंगलवार, 4 अगस्त 2020
Fenhara (फेनहारा): बाजार में बाइक चोरी की घटना लगातार हो रही है। फेनहारा बाजार से एक और मोटरसाइकिल की चोरी की घटना सामने आई है। पोखरिया टोला निवासी अशरफ एजाज की ग्लेमर बाईक जिसका रजिस्ट्रेशन नम्बर बीआर 55 बी 4144 है, बाजार करने फेनहारा आया था। बाइक लगा बाजार करने गया इसी बीच अज्ञात चोर द्वारा बाइक की चोरी कर ली गई।
चोरी की घटना के संबंध में अशरफ एजाज ने बताया कि अपनी बाईक से फेनहारा बाजार में आया था ।इस दौरान वह बाईक को लॉक कर समान खरीदकर लौटा तो उसकी बाईक गायब थी।
उक्त घटना थाना से महज 50 गज की दूरी पर हुई। गौरतलब है कि 18 जुलाई को भी देवकुलिया निवासी अजय साह की ग्लैमर बाइक को चोरों ने बाजार से चोरों ने उड़ा लिया था। पूर्व की भांति बाइक मालिक ने घटना को लेकर थाने में आवेदन दिया है।
पुलिस मामले की पड़ताल में जुट गयी है।इधर आम लोगो का कहना है कि फेनहारा बाजार से लगातार हो रही बाइक चुराने की घटना पुलिसिया कार्यशैली पर सवाल खड़ा करता है।
न्यूज डेस्क