
कॉमरेड सिंह के लिए श्रद्धांजलि सभा का आयोजन
मंगलवार, 4 अगस्त 2020
सीतामढ़ी (Sitamarhi): भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी जिला कार्यालय मेहसौल चौक में पूर्व विधायक सह राज्य सचिव भाकपा कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के आकस्मिक निधन पर संकल्प सभा सह शोक सभा का आयोजन सीपीएम के जिला मंत्री कॉमरेड दिगंबर ठाकुर की अध्यक्षता में किया गया।
शोकसभा का संचालन एटक जिला अध्यक्ष कामरेड केदार शर्मा ने किया। सर्वप्रथम कामरेड सत्यनारायण सिंह के चित्र पर माल्यार्पण एवं पुष्प अर्पित किया गया तथा "कॉमरेड सत्यनारायण सिंह तेरे अरमानों को मंजिल तक पहुंचाएंगे, कॉमरेड सत्यनारायण सिंह को लाल सलाम, लाल झंडा लेकर कॉमरेड आगे बढ़ते जाएंगे, तुम नहीं रहे इसका गम है पर फिर भी लड़ते जाएंगे" के नारे लगाए गए।
उपस्थित वक्ताओं ने कॉमरेड सत्यनारायण सिंह के निधन को कोरोना से शहादत माना। उन्होंने कहा कि कॉमरेड सिंह के निधन से बिहार वामपंथी राजनीति में जो शून्यता आई है निकट भविष्य में उसकी भरपाई संभव नहीं है। कॉमरेड सिंह के नेतृत्व में वाम जनवादी संघर्ष बृहद आकर ले रहा था तथा बिहार में संप्रदाय एवं जातिवादी विरोधी लोकतांत्रिक एवं धर्मनिरपेक्ष ताकतें गोलबंद हो रही थी। इस गोलबंदी को श्री सिंह के निधन से अपूरणीय क्षति हुई है, उसकी भरपाई के लिए उपस्थित कामरेडो ने संकल्प के साथ उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि अर्पित की।
कार्यक्रम में नवल किशोर राउत, मो० गयासुद्दीन, नवीन कुमार सिंह, प्रोफेसर आनंद किशोर, बैद्यनाथ हाथी, दिनेश चंद्र द्विवेदी, मौजेलाल शर्मा, रामबाबू सिंह, गोपाल झा, संदेश मंडल, अतुल बिहारी मिश्रा, लालबाबू सिंह, उमाशंकर प्रसाद सिंह, दीप लाल दास, संजीव कुमार, महताब आलम, प्रेम कुमार राय, मो० इस्लाम खान सहित दर्जनों पार्टी सदस्यों एवं हमदर्दों ने 2 मिनट का मौन रखकर कॉमरेड सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की।
सीतामढ़ी से मो० दिलशाद की रिपोर्ट