
भाजपा विधायक ने किया शिलान्यास,उद्घाटन व भ्रमण कार्यक्रम
पताही (Patahi): चिरैया विधान सभा के अंतर्गत पताही प्रखंड के अलग-अलग ग्राम में बनने वाले सड़क और पुल का शिलान्यास कार्यक्रम शुक्रवार को हुआ ।
यह शिलान्यास व उद्घाटन कार्यक्रम पदुमकेर ,भितघरवा,बखरी,चम्पापुर,छोटका बलुआ,महमदा में हुआ । शिलान्यास कार्यक्रम के दौरान हर जगह बीजेपी जिंदाबाद ,वर्तमान विधायक जिंदाबाद के नारे गूंज रहे थे ।अंत में महमदा गावँ स्थित प्रसिद्ध भव्य शिव मंदिर के प्रांगण में एक संगोष्टी में बदल गया ।
संगोष्टी को सम्बोधित करते हुए भाजपा के चिरैया विधायक श्री लालबाबू प्रसाद गुप्ता ने 5 साल में किये गए कार्यो की समीक्षा की तथा आगामी शिलान्यास व उद्धाटन के बारे में सबो को बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला महामंत्री सुनील कुमार ने किया ,कार्यक्रम संचालन पताही मंडल अध्यक्ष अशोक सिंह चौहान ने किया ।
कार्यक्रम में पताही पूर्वी के मुखिया कृष्णमोहन कुमार,पूर्व मुखिया संजीव सिंह ,जिला सैनिक प्रकोष्ठ के अध्यक्ष चंचल सिंह,मंडल महामंत्री आमोद पांडेय,जिला मीडिया प्रभारी अरुण सिंह,किसान मोर्चा के सुभाष यादव,आईटी शेल प्रभारी चन्दन पटेल,प्रवक्ता बबलू गुप्ता,भरत पासवान,विकाश सिंह,शम्भू गुप्ता समेत दर्जनों कार्यकर्ता व आम जनता उपस्थित थे।
पताही से आदित्य रंजन की रिपोर्ट