
Bigg Boss 14 में राधे मां के आने की चर्चा, स्प्रिचुअल गुरु के नाम से है फेमस
गुरुवार, 3 सितंबर 2020
मुंबई (Mumbai): Bigg Boss 14: टेलीविजन का सबसे मशहूर शो में से एक बिग बॉस अपने नए सीजन के साथ दर्शकों को एंटरटेन करने के लिए तैयार. जल्द ही बिग बॉस 14 शुरू हो सकता है.जानकारी के मुताबिक इस सीजन में राधे मां भी नजर आ सकती हैं. राधे मां, एक स्प्रिचुअल गुरु के रूप में जानी जाती हैं.
ऐसे में हम आपको बता रहे हैं कि ऐसे स्प्रिचुअल गुरु के बारे में जिन्होंने बिग बॉस के घर में ली थी एंट्री. हालांकि राधे मां के नाम की खबर पर अभी ऑफिशियल रूप से पुष्टि नहीं हुई है. राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती हैं. राधे मां का नाम सुखविंदर कौर है. राधे मां स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती है.
न्यूज डेस्क