
कलयुगी पिता ने अपने साढे तीन वर्षीय बेटी का किया रेप
सोमवार, 7 सितंबर 2020
केसरिया ( Kesariya ): थाना क्षेत्र के राजपुर ग्राम के निवासी आवेदिका रचना प्रिया के लिखित आवेदन पर केसरिया थाना कांड संख्या 361 मोबलिक 2020 के प्राथमिक अभियुक्त प्रभात रंजन के विरुद्ध कांड दर्ज गिरफ्तार किया गया।
आवेदिका रचना प्रिया के लिखित आवेदन में है कि अपनी ही पुत्री को साढे 3 वर्ष के साथ पिता प्रभात रंजन ने नजायज संबंध बनाने के लेकर एफ आई आर दर्ज कराई और उसे जेल भेजा गया एंव उस बच्ची को मोतिहारी मेडिकल कराने के लिए भेजा गया जिसका पुष्टि थानाध्यक्ष विनय कुमार ने किया।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट