
दुकान का ताला तोड़ लाखों की चोरी, पीड़ित ने थाने में दर्ज कराई.......
केसरिया (Kesariya): (संसू) बाजार स्थित रिलाइबल बैट्री दुकान में चोरों ने भीषण चोरी की है। मिली जानकारी के अनुसार मोहम्मद निजामुद्दीन उर्फ नज्जू भाई जिनका घर कुशहर टोला मठिया थाना केसरिया है।
उन्होंने बताया कि केसरिया खजूरिया रोड में सरकारी हॉस्पिटल के बगल में मेमुल मार्केट में मेरा रिलाइबल बैटरी एवं इनवर्टर की दुकान है। मैं कल रात्रि 9:00 बजे दुकान में दोनों तरफ से एवं मेन गेट में ताला लगा कर मैं अपने घर चला गया।
इसी बीच रात में ताला तोड़कर मेरे दुकान से बैटरी एवं इनवर्टर एवं अन्य सामान्य की चोरी कर ली गई जिसमें एक्साइड कंपनी की बैटरी 180 एंपियर , अमरोन कंपनी की बैटरी 70 एमबी, एम एस धोनी 80 एमपी लगभग 25 से ज्यादा बैटरी की चोरी हुई है एवं इनवर्टर भी चोरी हुई है।
सभी सामानों की कीमत लगभग दो लाखों रुपए की बताई जा रही हैं। जिसकी जानकारी केसरिया थाना को मिलते ही उक्त घटनास्थल पर पहुंचे।
एसआई लाल साहब ने बताया कि दुकान मालिक के तरफ से आवेदन मिला है। आगे की कार्रवाई की जा रही है एवं छानबीन कि जा रही है।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट