
फेनहारा प्रमुख कमलेश कुमार मंटू की कुर्सी सुरक्षित, अविश्वास पर चर्चा में नहीं पहुंचे एक भी सदस्य
मंगलवार, 22 सितंबर 2020
फेनहारा (Phenhara): प्रखंड प्रमुख कमलेश कुमार मंटू की कुर्सी बची। अविश्वास के चर्चा में नहीं पहुचे एक भी पंसस। बैठक उप प्रमुख हाजी मो अकिलूर रहमान की अध्यक्षता में किया गया।
बतादे कि फेनहारा प्रमुख श्री मंटू के विरुद्ध बाड़ा परसौनी पंचायत के पंसस रहमत आरा के अध्यक्षता में पांच पंसस ने प्रमुख पर अविश्वास जताते हुए अविश्वास पर चर्चा करने के लिए विशेष बैठक बुलाने की मांग की थी। जिसके बाद कार्यपालक पदाधिकारी सह प्रखंड विकास पदाधिकारी उमेश सिंह ने प्रमुख द्वारा निर्धारित तिथि पर मंगलवार को उप प्रमुख मो अकिलुर्रहमन की अध्यक्षता में पंसस की विशेष बैठक बुलाई।
बैठाक शुरू सुबह के 11 बजे हुई। लेकिन एक भी पंसस बैठक में भाग लेने नहीं पहुंचे। जिसके कारण अविश्वास स्वतः खारिज हो गया। वही प्रमुख की कुर्सी सुरक्षित रह गई। यह खबर जैसे ही प्रमुख के समर्थकों को लगी, सभी मे खुसी की लहर दौड़ गई। सभी एक दूसरे को जीत की बधाई देते दिखे।
न्यूज़ डेस्क