
केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बने अस्पताल के समीप सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया गया
केसरिया (केसरिया): केसरिया नगर पंचायत के वार्ड नंबर 8 में बने अस्पताल के समीप सुलभ शौचालय का उद्घाटन किया गया ।
वहीं पर नगर पंचायत में गठन के वर्षो बाद एक समस्या से लोगों को आखिर निजात भी मिल गई।वर्षो से अधूरा सपना केसरिया का साकार किया नगर पंचायत के मुख्य पार्षद।
रजनीश कुमार पाठक ने कहा कि ये बहुत बड़ी समस्या थी आजादी के बाद सपना पूरा हुआ जो अब समाप्त हो गया।
नगर प्रशासन के अथक प्रयास के बाद नगर मे हॉस्पिटल के समीप बने चार सीट वाली सार्वजनिक सुलभ शौचालय का शुभारंभ नगर अध्यक्ष श्री पाठक,कार्यपालक पदाधिकारी जय कुमार व नगर पार्षद ने संयुक्त रुप से फिता काट कर किया।
वही श्री पाठक ने बताया कि हमारे कार्यकाल मे लोगों के अधूरे सपने को पूरा किया गया है।एक शौचालय का निर्माण हो गया है।दूसरा देवीगंज मे बनाने की कवायद शूरु है।कुछ महिनों मे वह भी बन कर तैयार हो जाएगा।सभी जगह साफ सफाई पर नगर प्रसाशन की कड़ी नजर है।
इस मौके पर उप मुख्य पार्षद रौशन कुमार,पूर्व वार्ड पार्षद श्यामबाबू प्रसाद,बड़ाबाबू आदित्य कुमार,शिवनाथ पासवान, लालबाबू प्रसाद, सनोज राम ,राहुल झां इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोर्ट