
चिरैया विधानसभा में नेताओं द्वारा आचार संहिता की जमकर उड़ रही धज्जियां, प्रशासन लापरवाह
मंगलवार, 29 सितंबर 2020
पताही (Patahi): विधानसभा चुनाव के मद्देनजरआचार संहिता की जमकर धज्जियां उड़ाई जा रही है, लेकिन चुनाव आयोग द्वारा किसी प्रकार की कार्रवाई नहीं की जा रही है। पताही में सरकारी लाइट के पोलो पर पार्टी व विधायक उम्मीदवारों के पोस्टर लगे हुए साफ नजर आ रहे हैं, लेकिन इन्हें हटाने व उम्मीदवारों व पार्टी के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए कोई भी प्रयास नहीं किया जा रहा है।
जबकि प्रशासन का साफ निर्देश है कि सरकारी संपत्ति पर न तो किसी दल का झंडा लगाया जा सकता है, और न ही कोई पोस्टर। परंतु राजनीतिक दलों के साथ-साथ विधायक उम्मीदवार भी अपने पोस्टर सरकारी लाइट पोलो, इमारतों पर चस्पा रहे हैं। सरकारी इमारतों की दीवारों पर पोस्टर लगे हुए है, लेकिन अभी तक किसी भी प्रकार की कार्रवाई को शुरू नहीं किया गया है
विधानसभा चुनाव 2020 को लेकर आदर्श आचार संहिता लागू हो चुकी है। इसके बाद भी निवार्चन आयोग से जुड़े अधिकारी व कार्मिकों की लापरवाही से आचार सहिंता का खुला उल्लंघन देखने को मिल रहा है।
पताही से संतोष राऊत की रिपोर्ट