
ढाका राजद विधायक के विकास का रिपोर्ट कार्ड झूठ का पुलिंदा है: रामपुकार सिन्हा
शुक्रवार, 25 सितंबर 2020
घोड़ासहन (Ghodasahan): घोड़ासहन प्रखंड मुख्यालय में आने के लिए किसी भी पंचायतों से रास्ता सही नहीं है, चाहे श्रीपुर रोड हो या मिडिल स्कूल की तरफ से आने वाली रोड़ हों। सभी सड़के नर्क में तब्दील हो गयी हैं। उक्त बातें ढाका विधानसभा क्षेत्र के जदयू नेता व पूर्व प्रत्याशी रामपुकार सिन्हा ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर उक्त बातें कही।
उन्होंने कहा कि राजद विधायक फैसल रहमान के शासनकाल में ढाका के जमुआ, बहलोलपुर, ढाका नगर, गवनदरी तथा सोरपनिया जैसे गांवों में साम्प्रदायिक सौहार्द बिगाड़ने का प्रयास किया लेकिन जदयू व एनडीए गठबंधन के कार्यकर्ताओं ने व नीतीश कुमार की सरकार के पदाधिकारियों ने सूझबूझ से मामले को शांत करवाया।
ढाका व घोड़ासहन की जनता अब रहमान के झांसे में आने वाली नहीं है। पांच वर्ष में जनता के सुख-दुख में कहीं भी नहीं शामिल होना ढाका विधायक के गलत मानसिकता का परिचायक है।
न्यूज़ डेस्क