
अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रखंड मंत्री की गोली मारकर कर दी हत्या
गुरुवार, 3 सितंबर 2020
हाजीपुर (Hajipur): बीते देर रात वैशाली के करताहा थाना क्षेत्र के पातेपुर चौक के पास अज्ञात हथियारबंद अपराधियों ने मत्स्य जीवी सहयोग समिति के प्रखंड मंत्री अमरजीत साहनी की गोली मारकर हत्या कर दी. वही बचाव करने पहुंचे विजय साहनी को भी अपराधियों ने गोली मार दिया जिससे वह घायल हो गया.
फिलहाल उसका इलाज हाजीपुर के एक निजी नर्सिंग होम में चल रहा है. इतना ही नहीं हथियारबंद अपराधियों ने दहशत फैलाने के लिए वहां अंधाधुन फायरिंग भी की. घटना के विषय में बताया जा रहा है यह मामला भूमि विवाद से जुड़ा हुआ है. पुलिस पूरे मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
न्यूज डेस्क