
मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर केसरिया-चकिया रोड से कैंडल मार्च निकाला गया
केसरिया (Kesariya): (संसू)उत्तर प्रदेश के हाथरस में मनीषा के साथ किए गए जघन्य अपराध के दोषियों को कड़ी एवं तत्काल सजा एवं पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग को लेकर गुरुवार देर शाम सैकड़ों लोग सड़कों पर उतर आए और जमकर रोष जताया मनीषा के लिए इंसाफ की मांग को लेकर केसरिया चकिया रोड से कैंडल मार्च निकाला गया ।
भीम आर्मी के जिला सचिव और एआईएसएफ के जिला संयोजक एवं स्थानीय युवाओं ने पितांबर चौक पर एकत्रित होकर रोषपूर्ण प्रदर्शन किया तथा जमकर नारेबाजी की तो वही हत्यारे को फांसी देने की मांग की गई बाद में विभिन्न मार्गो से होते हुए कैंडल मार्च निकाला गया तथा अंत में पितांबर चौक पर पहुंचकर मनीषा को श्रद्धांजलि दी गई।
वोही पर एआईएसएफ जिला संयोजक साथी धनंजय ने बताया कि सबसे पहले एफआईआर दर्ज नहीं की जाती है फिर इलाज कराने में देर की जाती है यह दो चीज ही काफी था मानीषा के जान लेने के लिए हद तो तब हो जाती है जब बिना परिजनों के अनुमति के लाश को जला दिया जाता है।वही भीम आर्मी के जिला सचिव राजन पासवान ने बताया कि मोदी और योगी सरकार में महिलाएं सुरक्षित नहीं है।
मौके पर लखविंदर, मंटू, मनजीत, जगबीर, गया प्रसाद, अविनाश, सतेंद्र ,विनोद, हरि शंकर पासवान इत्यादि उपस्थित थे।
केसरिया से दीनानाथ पाठक की रिपोट